शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद असलम खान ने समस्त प्रदेशवासियों को रमजान माह की दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा है कि रमजान माह बरकतों, रहमतों और बक्शीश का महीना है। उन्होंने इस मुबारक महीने में सभी से गुजारिश है कि, अपनी खुसूसी दुआवों में सूब-ए-छत्तीसगढ़ की खुशहाली व तरक्की एवं देश में अमन-शांति, आपसी भाईचारे व सौहार्द्र की दुआ करें।
Join WhatsApp Group
Click Here
Sub Editor