शेयर करें...
कोरबा// कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के मोंगरा बस्ती में एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अयोध्यापुरी-जैलगांव निवासी अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू (40) के रूप में हुई है ।
पुलिस के अनुसार, मृतक अश्वनी शुक्रवार दोपहर बस्ती में रहने वाले मनजोद बक्कल के साथ निकला था। मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम पहुंची गई है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मोंगरा बस्ती के भुसड़ीपारा सब-स्टेशन के पास युवक की खून से सनी लाश मिली। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुंची। शव पर चोट के गहरे निशान मिले हैं।
प्रारंभिक जांच में युवक की चाकू गोदकर हत्या किया जाना सामने आया है। फिलहाल शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक घर से दोपहर में बस्ती में ही रहने वाले मनोज बक्कल के साथ निकाला था, जिसकी तलाश की जा रही है।