भाजपाइयों ने नगर पंचायत कार्यालय में देर रात तक किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन के आश्वासन पर माने

शेयर करें...

नगर पंचायत द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं देने पर किया धरना प्रदर्शन

Join WhatsApp Group Click Here

सरगांव। नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जुलाई 2021 में नगर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत नगर पंचायत कार्यालय से जानकारी मांगी गई थी। परंतु अब तक नगरीय निकाय के द्वारा जनप्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान नही किया गया है। जिससे आक्रोशित भाजपा पार्षद व कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी कर कार्यलय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। सोमवार दोपहर भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने गरीब जनता के टेक्स के पैसों पर जनप्रतिनिधि द्वारा अपने निजी वाहन में पेट्रोल व डीजल डलवाना, प्रधानमंत्री आवास कमीशन खोरी करना, फर्जी चेक काटने, सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नही देने जैसे आदि मुद्दों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करते हुए देर रात तक धरना दिया। इन्होंने बताया कि 14 माह पूर्व सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी गई थी। आज फिर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी किरण पटेल द्वारा संतोषजनक जानकारी नही प्रदान किया गया। जिससे आक्रोशित भाजपाइयों ने हाथों में तख्तियां लिए देर रात तक धरना दिया। अंत में तहसीलदार शिवम पांडेय नायाब तहसीलदार देशकुमार कुर्रे एवं राजस्व निरीक्षक ने धरना दे रहे भाजपाइयों से मिलकर कल जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने अपील किया। तब जाकर लोगों ने 2 दिवस भीतर जानकारी देने की बात कहते हुए धरना समाप्त किया। तथा जानकारी नही देने पर भाजपाइयों ने नगर वासियों सहित हल्ला बोल कार्यक्रम करने की बात कही।

Scroll to Top