प्रधानमंत्री से शिकायत के बाद बुदबुदा पहुँची तकनीकी जांच टीम, जल जीवन मिशन के कामों की जांच शुरू, निर्माणकार्य में मिली गड़बड़ियाँ, जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जल जीवन मिशन के तहत सरिया तहसील के ग्राम बुदबुदा में बने पानी टंकी और पाइपलाइन निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत अब जांच के घेरे में है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई शिकायत के बाद पीएचई विभाग की तकनीकी टीम ने गांव पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया।

Join WhatsApp Group Click Here

शिकायत पर पीएमओ से हुई कार्रवाई

बता दें कि ग्राम बुदबुदा निवासी हेमंत पटेल ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री पोर्टल के माध्यम से की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि निर्माण कार्य में ठेकेदार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से भारी गड़बड़ियां हुई हैं। घटिया सामग्री से बनी पानी टंकी में दरारें आ गई हैं और पाइपलाइन जगह-जगह से लीकेज हो रही है।

स्थल निरीक्षण में मिली कई खामियां

शिकायत दर्ज होने के करीब दो सप्ताह बाद पीएचई विभाग की तकनीकी टीम ने शुक्रवार को गांव पहुंचकर जांच की। टीम ने पाया कि टंकी का निर्माण कमजोर है, पानी भरने पर उसमें सीपेज होता है और पाइपलाइन की मिट्टी भराई अधूरी है। कुछ जगहों पर सीसी रोड के टूटे टुकड़े डालकर पाइप ढकी गई थी, जिससे पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

गांव के लोगों ने जांच टीम को बताया कि निर्माण के तुरंत बाद ही टंकी में दरारें आनी शुरू हो गई थीं। पाइपलाइन से लगातार पानी रिसने के कारण गलियों में कीचड़ बढ़ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद पहले कोई अधिकारी जांच के लिए नहीं आया, जिससे लोगों में नाराजगी है।

अब कार्रवाई की उम्मीद

तकनीकी टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट में गड़बड़ियां सामने आने के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि ठेकेदार और संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। शिकायतकर्ता हेमंत पटेल ने मांग की है कि ठेकेदार का भुगतान रोका जाए, दोषियों से रिकवरी की जाए और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर संवैधानिक कार्रवाई भी किया जाए।

सूत्रों के अनुसार, पीएचई विभाग जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगा। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की ओर से अगली कार्रवाई तय की जाएगी। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए तैयार खड़े है।

Scroll to Top