T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की टीम घोषित, गिल की छुट्टी, किशन रिटर्न और सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी..

शेयर करें...

रायपुर// आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। इस बार क्रिकेट का यह महाकुंभ भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ गया है। टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की प्रीमिलरी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

सूर्यकुमार यादव इससे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं। रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई थी और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।

7 फरवरी को USA के खिलाफ पहला मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका (USA) के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत आगे की राह आसान कर सकती है। इसके बाद भारत 12 फरवरी को नामीबिया से भिड़ेगा।

ग्रुप स्टेज का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहने वाला है, जिस पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें टिकी रहेंगी। टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।

ग्रुप-ए में मिली जगह, कड़ी चुनौती की तैयारी

टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें शामिल हैं। ग्रुप संतुलित नजर आ रहा है, लेकिन पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला हमेशा दबाव और रोमांच से भरा रहता है। ऐसे में भारतीय टीम को हर मैच में पूरी तैयारी और संयम के साथ उतरना होगा।

सूर्या पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

सूर्यकुमार यादव के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप बेहद खास रहने वाला है। बतौर कप्तान यह उनका पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा। अब तक उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए शानदार नतीजे दिए हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी सूर्या की रणनीति की काफी सराहना हुई है।एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि अब तक जिस भी देश ने टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की है, वह खिताब नहीं जीत सका है। ऐसे में टीम इंडिया के पास घरेलू हालात में खेलते हुए इस मिथक को तोड़ने और नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की प्रीमिलरी स्क्वाड

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान),
  • अक्षर पटेल (उपकप्तान),
  • अभिषेक शर्मा,
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर),
  • ईशान किशन (विकेटकीपर),
  • तिलक वर्मा,
  • हार्दिक पांड्या,
  • शिवम दुबे,
  • जसप्रीत बुमराह,
  • अर्शदीप सिंह,
  • हर्षित राणा,
  • कुलदीप यादव,
  • वरुण चक्रवर्ती,
  • वाशिंगटन सुंदर
Scroll to Top