शिक्षा में नवाचार के लिए शिक्षिका मधुलिका दूबे को मिला राज्यपाल पुरस्कार

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : शिक्षिका मधुलिका दूबे के समर्पण और मेहनत ने करतला ब्लॉक के शासकीय मा.शा.जमनीपाली को एक नई पहचान दिलाई है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के महिला मोर्चा के कोरबा जिला प्रभारी भी है।शिक्षिका ने अपनी कला के माध्यम से बच्चों को अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग करना सिखाया।अपनी निरंतर प्रयास,,लगन और नावाचारी गतिविधि के माध्यम से शाला परिवेश में महत्वपूर्ण बदलाव ले आई।स्कूल की दीवारों को अपने कला कौशल के द्वारा रंग रोगन कर विभिन्न कलाकृतियाँ बनवाई।जिससे स्कूल का नजारा किसी प्ले स्कूल जैसे लगने लगा.।ऐसे शाला परिवेश और टूल्स को देखकर बच्चे आकर्षित हुए।जिससे शाला में उनकी उपस्थिति के साथ ही पढ़ाई में रूचि बढ़ी। विगत दिनों शिक्षिका मधुलिका दूबे को कला कौशल को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के रूप में उपयोगी बनाने के लिए राजभवन में राज्यपाल महामहिम श्री रामेन डेका जी के हाथों राज्यपाल पुरुष्कार से सम्मानित हुई.।
शिक्षिका मधुलिका दूबे एक नवाचारी शिक्षिका के साथ छायावादी कवियत्री भी हैं.।शिक्षिका को पहले भी उनकी अद्वितीय प्रतिभा के लिए अनेक मंचो से सम्मानित किया जा चूका है।

प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे,जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा,जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी,जिला सह सचिव ओमप्रकाश खाण्डे, जिला संगठन मंत्री सत्यप्रकाश खाण्डेकर,जिला सह सचिव महिला प्रकोष्ठ गंगा भार्गव,संतोष यादव जिला सहसचिव,करतला ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र राठौर,पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रामशेखर पांडे, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष नंद किशोर साहू,पाली ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र मरावी,जिला संयुक्त सचिव श्रीमती निर्मला शर्मा, गुरविंदर कौर,श्रीमती उर्मिला राठौर, श्रीमती निर्मला खूंटे, श्रीमती अरूधंति मिश्रा,जिला सह सचिव महेंद्र निषाद, राधे मोहन तिवारी,जय कमल,आनंद पांडे, कन्हैया साहू,जिला संगठन सचिव खुलेश्वर भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री शिरीष सराफ, कलीराम खूंटे, रमेश जांगड़े,भरत लाल डिक्सेना, बहोरीक साण्डे,बसंत मीरि, राम प्रसाद मरकाम आदि पदाधिकारी सहित कोरबा जिला के शिक्षकों ने श्रीमती मधुलिका दुबे को बधाई दिए।

Scroll to Top