शेयर करें...
रायपुर// राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब बर्थडे पार्टी से लौट रही वॉलीबॉल खिलाड़ी युवतियों पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। छेड़छाड़ का विरोध करना पीड़िताओं को भारी पड़ गया। न केवल उनसे मारपीट की गई, बल्कि एक युवती की उंगली भी धारदार हथियार से काट दी गई। घटना के बाद बदमाश भाग गए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवतियां बिलासपुर और कोरबा की रहने वाली हैं। वे रायपुर में अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थीं। देर रात जब वे महादेव घाट इलाके से लौट रही थीं, तभी कुछ युवक उनका पीछा करते हुए आए और रास्ते में घेर लिया।
बदमाशों ने पहले अश्लील बातें कीं, फिर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगे। जब युवतियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर बुरी तरह हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान एक आरोपी ने धारदार हथियार से वार किया, जिससे एक खिलाड़ी की उंगली कट गई।
वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवतियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। वीडियो सामने आने के बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस का दावा- जल्द होगी गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही डीडी नगर और पुरानी बस्ती थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस खौफनाक वारदात ने एक बार फिर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
#RaipurCrime #MahadevGhatIncident #WomenSafety #Chhedchhad #RaipurNews #BreakingNews #DDNagarPolice #ChhattisgarhNews #YouthAttack #BirthdayPartyIncident