रायगढ़ के जंगलों में बाघ की एंट्री ; छाल से लैलूंगा तक मिले पंजो के निशान, 10 किमी तक ट्रैकिंग, वन विभाग अलर्ट पर..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ जिले में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी की आहट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बार लैलूंगा क्षेत्र के जंगलों और खेतों में बाघ जैसे पैरों के निशान देखे गए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे दिन पदचिन्हों की ट्रैकिंग करती रही। हालांकि अभी तक बाघ को प्रत्यक्ष रूप से किसी ने देखा नहीं है।

Join WhatsApp Group Click Here

छाल से लैलूंगा तक बाघ की हलचल
कुछ दिन पहले छाल रेंज के पुरंगा, हाटी और सामरसिंघा इलाके में बाघ के पदचिन्ह दिखाई दिए थे। उसी दौरान वन विभाग लगातार ट्रैकिंग कर रहा था। रविवार को नया इनपुट मिला कि लैलूंगा रेंज के फुटहामुड़ा-फुलीकुंडा इलाके में भी ताजे पैरों के निशान देखे गए हैं। ग्रामीणों ने जंगल की ओर जाते वक्त इन निशानों को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

16 सेंटीमीटर लंबे पैरों के निशान
लैलूंगा रेंज के एसडीओ और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि पैरों का आकार करीब 16 सेंटीमीटर लंबा और 14 सेंटीमीटर चौड़ा है। वन अधिकारियों का अनुमान है कि यह बाघ पूरी तरह व्यस्क नहीं है, लेकिन लगभग वयस्क आकार का हो सकता है।

10 किलोमीटर तक की गई ट्रैकिंग
वन विभाग की टीम ने इलाके में 8 से 10 किलोमीटर तक पैरों के निशानों का पीछा किया। दियापुर क्षेत्र में भी बाघ जैसे पदचिन्ह मिले, लेकिन बाघ दिखाई नहीं दिया। अधिकारियों का कहना है कि बाघ शायद घरघोड़ा की दिशा से लैलूंगा आया होगा।

गांवों में कराई गई मुनादी
बाघ की संभावित मौजूदगी को देखते हुए विभाग ने फुटहामुड़ा, चिमटापानी, फुलीकुंडा, हल्दीझरिया, दियापुर और तोलगे समेत आसपास के गांवों में मुनादी कराई। ग्रामीणों को जंगल की तरफ अकेले न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई। इस खबर से गांवों में दहशत का माहौल है।

बाघ की पुष्टि के लिए लगाए जाएंगे ट्रैप कैमरे
एसडीओ एम.एल. सिदार ने बताया कि अब तक किसी ने बाघ को अपनी आंखों से नहीं देखा है। यदि किसी जानवर के शिकार के सबूत मिलते हैं, तो इलाके में ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे ताकि बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अफवाह न फैलाने और किसी भी नई जानकारी को तुरंत वन विभाग तक पहुंचाने की अपील की है। वहीं विभाग ने बाघ की गतिविधि पर करीबी नजर बनाए रखी है।

Scroll to Top