चैन स्नैचिंग केस में जूटमिल पुलिस की फुर्ती, चार आरोपी पकड़े गए – दो बाइक और 1.70 लाख की सोने की चेन बरामद
रायगढ़// शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 1.70 लाख रुपये कीमत की दो सोने की चेन और दो बाइक जब्त की गई है। घटना 25-26 मई की रात की है। मिट्ठूमुड़ा निवासी 75 वर्षीय पुजारी […]