युक्तियुक्तकरण : 2000 से ज्यादा शिक्षकों को अपनी पोस्टिंग पर आपत्ति, जूनियर का ट्रांसफर, सीनियर्स को बिना पद के कर दी पोस्टिंग..
प्रदेश में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से शिक्षा विभाग की व्यवस्था सवालों में है। युक्तियुक्तकरण के तहत 13 हजार से ज्यादा शिक्षकों को अतिशेष मानकर नए स्थानों पर भेज दिया गया, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में विरोध के स्वर तेज हैं। 2 हजार से ज्यादा शिक्षक तो अपनी नई पोस्टिंग के खिलाफ औपचारिक आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। ये बात अलग है कि ना तो उन्हें कोर्ट से और ना ही समिति के पास दिये अभ्यावेदनों से कोई राहत मिली है।