बरमकेला जनपद में सियासी टकराव तेज़: अध्यक्ष के भाजपा जाने से कांग्रेस में हड़कंप, आरोप-प्रत्यारोप जारी..
बरमकेला जनपद पंचायत की राजनीति इन दिनों जबरदस्त उथल-पुथल में है। जनपद अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने एक तीखी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्हें विश्वासघाती और स्वार्थी करार दिया है।