स्कूल परिसर में गंदगी एवं अव्यवस्था, कलेक्टर ने जताई गहरी नाराजगी, डीएमसी, बीईओ, प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं लाइब्रेरियन को नोटिस जारी..
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं बी आर साव स्कूल का औचक निरीक्षण किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर के विभिन्न क्लासरूम, लाइब्रेरी इत्यादि का अवलोकन किया और गंदगी एवं अव्यवस्था पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।