सड़क पर डबल केजव्हील ट्रैक्टर की एंट्री बैन, प्रशासन की सख्त निगरानी में ट्रैक्टर मालिक पर हुई कार्रवाई..
सरिया तहसील के ग्राम मानिकपुर बड़े में सड़क पर डबल केज व्हील लगे ट्रैक्टर के चलने से सड़क को नुकसान होता देख प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर सरिया तहसीलदार कोमल साहू ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।