महिला ने अस्पताल के फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टर-नर्स थे नदारद, 5 घंटे तड़पती रही गर्भवती, जिम्मेदार कौन ?
ज़िले की स्वास्थ्य सेवाओं की सच्चाई एक बार फिर चौंकाने वाली तस्वीर के रूप में सामने आई है। भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही की हद उस समय पार हो गई, जब एक गर्भवती महिला को बिना किसी चिकित्सकीय देखरेख के अस्पताल के फर्श पर बच्चे को जन्म देना पड़ा।