सावन विशेष: पुराणों में वर्णित चंपारण का चम्पेश्वर महादेव मंदिर – रायपुर, आरंग और राजिम के त्रिकोण में बसा अद्भुत तीर्थ..
सावन माह में भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों का विशेष रुझान रहता है। इसी पावन माह में हम आपको ले चलते हैं छत्तीसगढ़ के एक ऐसे प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले शिवधाम की ओर, जिसका वर्णन पुराणों में भी मिलता है – चम्पेश्वर महादेव मंदिर।