किसान की बाड़ी मे घुसा तेंदुआ ; मुर्गी शिकार करते फंसा बाड़ी के तार में, वन्यजीव-मानव संघर्ष की गहराती तस्वीर..
जिले के गुरूर परिक्षेत्र अंतर्गत कंकालिन गांव में सोमवार तड़के उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक तेंदुआ एक किसान की बाड़ी में घुस आया। यह घटना न केवल गांव वालों के लिए खौफनाक रही, बल्कि वन्यजीवों और मानव बस्तियों के बीच लगातार सिमटती दूरी की गंभीर चेतावनी भी बनकर उभरी है।