जनदर्शन में विधायक और कलेक्टर ने हितग्राही को दिया ट्रायसायकल, रायपुर से सारंगढ़ फोरलेन सड़क को भटगांव से बाईपास में बनवाने हेतु मांग..
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की उपस्थिति में जिले के नागरिकों से जनदर्शन में आवेदन के माध्यम से उनकी मांग, शिकायत से रूबरू हुए। कलेक्टर को मिले आवेदन में खाता बटवारा, अतिक्रमण हटाने, जबरन फसल बोए, रायपुर से सारंगढ़ फोरलेन वाली सड़क को भटगांव से बाईपास में बनवाने आदि के लिए आवेदन प्राप्त हुए।