अवैध गांजा तस्करी पर सरिया पुलिस की कार्रवाई – 11 किलो गांजा, स्कूटी और मोबाइल समेत तीन गिरफ्तार..
जिले के सरिया पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो 655 ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो तस्कर और एक गांजा खरीदने वाला शामिल है। यह कार्रवाई ग्राम खैरगढ़ी के पास नाला पुल के पास की गई, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।