चोरी के 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार ; अमरकंटक जाने की थी तैयारी, सोने-चांदी के जेवरात बरामद..
खरीपारा में हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए मुंगेली पुलिस ने महज 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 67 हजार रुपए के जेवरात और नकदी बरामद किए हैं। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।