शेयर करें...
सरगांव- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरगांव में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर भगवा वस्त्र में स्वामी विवेकानंद बने अंशु साहू एवं जय अग्रवाल ने अपने कर कमलों से स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

तत्पश्चात इस कार्यक्रम में कक्षा पंचम से आदर्श साहू (भाषण), कक्षा षष्ठ से शेरोन रात्रे ,मोक्ति दिलीप , सिम्मी राजपूत (ध्येय वाक्य), कक्षा द्वादश से सुभाष राजपूत ने स्वामी विवेकानंद जी के (जीवन परिचय) के बारे में बताया। इसके साथ ही साथ कुछ बच्चों ने विवेकानंद के चित्रकला एवं रंगोली में भाग लिया। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन को पूरे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। क्योंकि स्वयं विवेकानंद जी मानते थे ,की युवा ऊर्जा किसी भी समाज की दशा और दिशा बदल सकती है। स्वामी विवेकानंद जी का मानना है “जैसा तुम सोचोगे वैसा ही बन जाओगे ,खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल बन जाओगे”। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य/ दीदी उपस्थित रहे। तत्पश्चात सभी को विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार वर्मा जी के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।




You must be logged in to post a comment.