स्वामी आत्मानंद स्कूल की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया निरस्त, जिला स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला जिला स्तरीय जांच प्रतिवेदन और अभिमत के आधार पर लिया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालय प्रबंधन समिति ने 2 जनवरी 2025 को 36 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसकी जानकारी जिले की वेबसाइट और स्थानीय अखबारों में प्रकाशित की गई थी। भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 10 जनवरी 2025 को आयोजित हुआ था।

बाद में कलेक्टर कार्यालय ने 17 जुलाई 2025 को भर्ती प्रक्रिया की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति बनाई। समिति ने अपनी रिपोर्ट और सुझाव 4 अगस्त 2025 को सौंपे, जिसके आधार पर तत्काल प्रभाव से पूरी भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई।

Scroll to Top