एसडीएम के निरीक्षण में आदिवासी आश्रम के अधीक्षक मिले नदारद , होगी कार्यवाही

शेयर करें...

पथरिया-
विकास खंड के विभिन्न गावों में चल रहे विकास कार्य और उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान स्टॉक के औचक निरीक्षण करने पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल सोमवार को ग्राम पुछेली , कुकुसदा क्षेत्र के अंदरूनी गांवो में पहुँची जहां ग्रामीण क्षेत्र के प्रशासनिक अमला को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । वही कुकुसदा स्थित शासकीय आदिवासी बालक आश्रम पहुचकर छात्रों से आश्रम में मिलने वाले सुविधाओ की जानकारी ली जहां आश्रम अधीक्षक के आये दिन गायब रहने की बात सामने आई वही मेन्यू अनुसार नास्ता, भोजन एवं अन्य सुविधाएं नही मिल रही है साथ ही असुविधाओं की जानकारी देने पर अधीक्षक द्वारा कोई सुधार नही करने की शिकायत बच्चों द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान भी अधीक्षक गायब रहे जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने अधीक्षक के विरुद्ध कर्यवाही करने के लिये सहायक आयुक्त आदिमजाति विभाग मुंगेली को प्रस्ताव भेजने की बात कही साथ ही आश्रम में तत्काल शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया । एसडीएम ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित करते हुए उनके सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वसन दिया ।

Join WhatsApp Group Click Here

राशन हितग्राहियों को मिलने वाली सुविधाये
एसडीएम द्वारा क्षेत्र के ग्राम पुछेली सहित दर्जनों उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया गया जहां उचित मूल्य दुकान में स्टॉक की जांच और हितग्राहियों को वितरित राशन की जानकारी ली गई निरीक्षण दौरान एसडीएम ने सभी उचित मूल्य दुकान संचालको को शख्त निर्देश देते हुए दुकान में साफ सफाई सुनिश्चित करने और वितरण के दौरान हितग्राहियों को सम्मानजनक तरीके से राशन वितरण करने , उनके लिए बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था करने को कहा । बता दे कि उचित मूल्य दुकानों में हितग्राहियों सुविधाएं नही मिल पा रही है । निरीक्षण के दौरान सहायक विकास खण्ड अधिकारी रामजी पाल उपथित रहे ।

Scroll to Top