पुलिस अधीक्षक ने सरिया थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, अनुशासन और जनव्यवहार पर दिया खास जोर..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना में रविवार को पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में सख्त अनुशासन के साथ चुस्ती और सक्रियता का माहौल देखने को मिला।

Join WhatsApp Group Click Here

कमांडर प्रमोद यादव के नेतृत्व में आयोजित परेड का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। परेड में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्नआउट की जांच की गई। बेहतर वेषभूषा और अनुशासित प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया, जिससे पुलिस बल में उत्साह देखा गया।

निरीक्षण के दौरान मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, बंदीगृह, रिकॉर्ड रूम और विवेचक कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया गया। सभी रजिस्टरों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतों और जब्त माल के समय पर निराकरण पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही समंस और वारंट की शत-प्रतिशत तामिली सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहते हुए आम जनता के साथ मधुर और संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी। थाना परिसर का भ्रमण कर कर्मचारियों से सीधे संवाद किया गया और ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई।

थाना परिसर की स्वच्छता और व्यवस्था की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेहतर कार्यसंस्कृति और जनविश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है। इस दौरान थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि मोतीलाल डनसेना, सउनि सुमन चौहान, प्रआर सुरेन्द्र सिदार, टीकाराम, मोहन गुप्ता सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।

Scroll to Top