शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्कूल में प्राचार्य की डांट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) दिए जाने से नाराज होकर 16 वर्षीय छात्रा यामिनी ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यामिनी रायपुरा की आरडीए कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी और पंडित गिरजाशंकर मिश्रा स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी। बताया गया कि किसी बात को लेकर स्कूल की प्राचार्य ने उसे सख्त डांट लगाई और टीसी थमा दी। इसके बाद वह काफी उदास रहने लगी थी।
घटना वाले दिन यामिनी स्कूल से घर लौटी, लेकिन किसी से ज्यादा बात नहीं की और सीधे अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर यामिनी पंखे से लटकी हुई मिली। यह देखकर परिवार के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि यामिनी पढ़ाई में अच्छी थी और स्कूल में भी उसका व्यवहार सामान्य था। डांट और टीसी मिलने से वह बहुत आहत हो गई थी।
यह घटना शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। क्या किसी छात्र को बिना काउंसलिंग के ऐसे डांटना और टीसी थमा देना सही है?
Tags:
#छात्रा_आत्महत्या #रायपुर_समाचार #स्कूल_डांट #मानसिक_स्वास्थ्य #छत्तीसगढ़_न्यूज़ #शिक्षा_व्यवस्था #नाबालिग_मौत #BreakingNews