शेयर करें...
रायगढ़// तमनार क्षेत्र में प्रस्तावित गारे-पेलमा कोल ब्लॉक सेक्टर-1 की जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के 14 प्रभावित गांवों के ग्रामीण पूर्व में ही जनसुनवाई निरस्त करने की मांग को लेकर विशाल रैली निकाल चुके हैं। उस समय कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए लोगों ने साफ कहा था कि वे किसी भी हाल में नई कोयला खदान नहीं चाहते। विरोध के बाद प्रशासन ने जनसुनवाई को स्थगित कर दिया था।
हालांकि अब प्रशासन ने 8 नवंबर को पुनः जनसुनवाई की तिथि तय कर दी है। इसके विरोध में ग्रामीण लगातार दो दिनों से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रभावित ग्रामीण जनसुनवाई स्थल धौराभांठा के स्कूल मैदान में डेरा डाले हुए हैं और ठंड में भी दिन-रात विरोध जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि तमनार और आसपास के क्षेत्र पहले से ही कंपनियों के कारण बुरी तरह प्रदूषित हो चुके हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं जल-जंगल-जमीन तेजी से नष्ट हो रहे हैं। उनका कहना है कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और क्षेत्र में नई कोयला खदान का हर हाल में विरोध करेंगे।ग्रामीणों ने प्रशासन से एक बार फिर स्पष्ट मांग की है कि गारे-पेलमा कोल ब्लॉक सेक्टर-1 की प्रस्तावित जनसुनवाई को तत्काल निरस्त किया जाए, अन्यथा उनका शांतिपूर्ण आंदोलन आगे और तीव्र होगा।


