डबल कैज व्हील वाले ट्रैक्टरों पर सख्ती, सरिया तहसील के सभी गांवों में मुनादी शुरू..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में डबल कैज व्हील लगे ट्रैक्टरों के सड़कों पर चलने पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। इसी कड़ी में सरिया तहसील के सभी गांवों में लगातार मुनादी कराई जा रही है, ताकि ग्रामीणों को नियम की जानकारी दी जा सके और किसी भी तरह की लापरवाही रोकी जा सके।

Join WhatsApp Group Click Here

तहसीलदार कोमल साहू ने बताया कि सड़क एक सार्वजनिक संपत्ति है और उसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। डबल कैज व्हील लगे ट्रैक्टर सड़क को नुकसान पहुंचाते हैं और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। इसी कारण कोटवारों की बैठक लेकर उन्हें गांव-गांव मुनादी कराने और ग्रामीणों को समझाइश देने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में यदि डबल कैज व्हील लगे ट्रैक्टर सड़कों पर चलते पाए गए तो संबंधित वाहन को जब्त किया जाएगा और चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें कि कि पिछले फसल सीजन के दौरान भी जिले में इसी तरह सख्ती से नियमों का पालन कराया गया था। उस समय नियम तोड़ने वालों के ट्रैक्टर जब्त किए गए थे और चालान काटे गए थे। प्रशासन ने एक बार फिर किसानों और ट्रैक्टर चालकों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।

Scroll to Top