प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर सख्ती, 12 विक्रेताओं पर जुर्माना, स्वच्छता के लिए सख्त निर्देश..

शेयर करें...

मुंगेली// कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार नगर पालिका मुंगेली, राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रेहुंटा में स्थित चखना केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने प्लास्टिक अपशिष्ट का अव्यवस्थित निपटान, खुले में कचरा फेंकने एवं जलाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 12 विक्रेताओं पर कुल 10 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया।

Join WhatsApp Group Click Here

एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि निरीक्षण दल ने मौके पर मौजूद दुकानदारों एवं विक्रेताओं को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कचरा खुले में न फेंके, बल्कि उसे निर्धारित डस्टबिन में रखें और नगर पालिका द्वारा संचालित टिपर वाहनों में ही डालें। इस अभियान में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और क्षेत्र में फैले कचरे को संग्रहित कर नगर पालिका को सौंपा। एसडीएम ने कहा कि स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पालिका मुंगेली के अधिकारियों को नियमित निगरानी कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Scroll to Top