शेयर करें...
जांजगीर-चांपा // नागपंचमी के अवसर पर पोड़ीदलहा पहाड़ मेले में पुलिस ने सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए बड़ी कार्रवाई की। भीड़भाड़ वाले इस ऐतिहासिक मेले में पुलिस ने लगभग 5000 स्टील के कड़े उतरवाकर जब्त किए, जिनका इस्तेमाल संभावित हमलों में किया जा सकता था। कई कड़े इतने भारी थे कि उन्हें हथियार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता था।
पुलिस ने मेले में घूम रहे उन युवकों को चिन्हित किया, जो समूह में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे। इनके कड़े और स्टील के पंच (मुक्के में पहनने वाले हथियार) तुरंत उतरवाए गए।
सुरक्षा अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग लोगों से लगभग 100 पाव देशी-विदेशी शराब भी जब्त की, जिसे छिपाकर मेले में लाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शराब पीकर भीड़ में किसी अप्रिय घटना या जनहानि से बचने के लिए यह कदम उठाया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उदयन बेहार के नेतृत्व में की गई। मौके पर निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा सहित पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई।
पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आयोजन को बिना किसी घटना के सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ड्यूटी में तैनात सभी जवानों की सराहना की और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला पुलिस का संदेश:
पोड़ीदलहा मेले की शांति, सुरक्षा और धार्मिक माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।