राज्य स्तरीय रोजगार मेला (Chhattisgarh Employment Fair) : शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, अब तक 17 हजार युवा पंजीकृत..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// Chhattisgarh Employment Fair छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगार विभाग द्वारा रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 9 और 10 अक्टूबर 2025 को संभावित है।  रोजगार मेला में शामिल होने के लिए इच्छुक नागरिकों को वेबसाइट ईरोजगार डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन https://erojgar.cg.gov.in/ में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रोजगार विभाग के वेबसाईट में अब तक 17 हजार पंजीकृत है।

Join WhatsApp Group Click Here

रोजगार उपलब्ध कराने वाली प्रायवेट कंपनियां

  • जिंदल स्टील रायपुर
  • एयरटेल पेमेंट बैंक
  • ऑटो सेंटर बिलासपुर
  • राजस्थान कपड़ा मिल
  • सतलज कपड़ा इंडस्ट्री
  • रिलायंस निप्पोन
  • रुद्र इंटरप्राइज
  • शांता टेक्नो
  • सन ब्राइटट्रेडमेन गारमेंट्स
  • कॉसमॉस मैनपावर
  • जीनियस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर
  • हाइक एजुकेशन
  • आइकॉन सोलर
  • न्यू लाइफ
  • पीएचडीए ग्लोबल सॉल्यूशन आदि

पद और वेतनमान Chhattisgarh Employment Fair

रोजगार मेला में पांचवीं पास से लेकर आईटीआई, स्नातक सहित उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बेरोजगारों को आठ हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक के प्रति माह के वेतनमान से रोजगार उपलब्ध होंगे, जिनमें वितरक ब्वॉय, बैंक सहायक, फार्मासिस्ट, मशीन ऑपरेटर, बिक्री सलाहकार, ड्राइवर, ट्रेनी ऑपरेटर, सहायक, सिलाई ऑपरेटर, इंजीनियर, एक्सरे और प्रयोगशाला टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, टेलीकॉलर, संग्रह अधिकारी, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फ़िटर, वेल्डर, सुरक्षागार्ड, बीमा सलाहकार, सुपरवाइजर, गृह व्यवस्था कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि अधिकारी, फील्ड ऑफिसर, डॉक्टर, ग्राहक सेवा कर्मचारी आदि पद शामिल है।

रोजगार उपलब्ध कराने वाले राज्य और शहर

रोजगार जहां उपलब्ध कराया जाएगा, उसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिले और बड़े शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, सहित भारत के राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, यूपी में शहर बैंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा, औरंगाबाद के साथ अन्य जिले और शहर शामिल है।

Scroll to Top