जनपद पंचायत अध्यक्ष पथरिया के प्रतिनिधि रिंकू सिंह ठाकुर ने रक्तदान को महादान कहते हुए स्वयं रक्तदान किया। जनपद सदस्य सत्या लहरे, नगर पंचायत सभापति संपत जायसवाल व धर्मेंद्र श्रीवास ने युवाओं को प्रेरित किया। सृजन अध्यक्ष अशोक यादव व सचिव सुरेंद्र लहरे ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को चौबीसो घंटे किसी भी परिस्थिति में यह टीम रक्त मुहैया कराती है। शिक्षको के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली सविता राजपूत जी को अपने बीच पाकर ऊर्जा से भर गए साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पी.एस. बेदी जी व एस. के.उपाध्याय जी ने स्वयं भी रक्तदान कर समाज मे रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के मुहिम में अपना महत्ती योगदान दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा की हमें गर्व है कि हमारे शिक्षको के द्वारा यह पुनीत कार्य कर रहे हैं। सृजन टीम के सक्रिय सदस्य शिक्षक विश्वनाथ राजपूत व सुरेश हंस ने रक्तदान के लिये की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के प्रथम महिला रक्तदाता होस्टल इंचार्ज शीला नवरंग ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि महिलाओं को भी अवश्य रक्तदान करना चाहिए, इससे किसी प्रकार की हानि नहीं होती। जनपद कार्यालय पथरिया के कर्मचारी सुदर्शन रामेश्री , अयोध्या साहू एवं स्वराज न्यूज़ संवाददाता देवेंद्र डड़सेना ने बताया कि पुराने समय में बहुत ही समस्या होती थी और लोग बिना रक्त के ही अकाल मृत्यु को प्राप्त करने मजबूर हो जाते थे।कार्यक्रम संयोजक व सृजन सदस्य मोहिन्दर सिंह वर्मा ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को लगातार रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी सराहना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारी, पत्रकारो व क्षेत्रवासियों के द्वारा प्रशंसा व सहयोग की जाती है। सृजन मंडली के सदस्यों में रीना चंद्रवंशी,दीपक पोर्ते, मनोज सिंगरौल, रुद्र राजपूत, ईश्वर जायसवाल,इंद्रभान कंवर के साथ शिक्षक अमृत खूंटे, जितेंद्र गेंदले, कांशीराम राजपूत, हनुमान राजपूत,दिनेश बघेल, डोलेंद्र वर्मा,अजय राजपूत, लक्ष्मी कोशले, बृजमोहन सोनवानी, गजानंद सिंगरौल,तीजराम यादव, केशव पांडे, परदेशी यादव,राजेंद्र सूर्यवंशी, यशवन्त साहू, रामप्रकाश राजपूत,रोहित मोहले, सनत डिंडोरे,शिव मरावी,सालिक ध्रुव,नरेश ध्रुव, के साथ सैकड़ो शिक्षको व क्षेत्रवासियों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग कर रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महती भूमिका निभाई।
You must be logged in to post a comment.