श्री राधा-कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : राधाकृष्ण विग्रह का भव्य नगर भ्रमण

शेयर करें...

समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित शिरकत करेंगे जनप्रतिनिधि

Join WhatsApp Group Click Here

सरगांव- सरगांव स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित
श्री राधा-कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिवस सुसज्जित रथ में रथारुढ़ भगवान राधाकृष्ण के विग्रह को बाजे गाजे के साथ पुरे धूमधाम से नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें मुख्य यजमान राजेश त्रिवेदी के साथ राधाकृष्ण मंदिर समिति के सदस्य और बड़ी संख्या महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने सहभागिता दी। यात्रा के साथ चल रहे राधाकृष्ण और गौमाता की सजीव झांकी नगरवासियों के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा। त्रिमूर्ति परिसर से प्रारंभ यात्रा पथरिया मोड़ से होकर नगर की सभी मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस त्रिमूर्ति स्कूल परिसर पहुंची , जहां भगवान राधाकृष्ण के विग्रह को सहस्त्र छिद्र स्नान एवं अन्य परम्परागत विधान संपन्न कराया गया।
आज समारोह के तृतीय दिवस को प्रातः हवन पूजन एवं न्यास प्रतिष्ठा की पावन विधि संपन्न होगी। इसके पश्चात मध्यान्ह 2 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित किया जाएगा। मध्यान्ह 2 बजे से ही छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका ओजस्वी आरू साहू की भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है, जिसमें वे अपनी भक्ति रस से भरी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर करेंगी।
अंतिम दिवस आयोजन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई विशिष्ट जनप्रतिनिधियों के सहभागिता देने की संभावना है, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ेगी। आज के विशिष्ट आयोजन की तैयारी में राधाकृष्ण मंदिर समिति के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। नगर भ्रमण में विधायक धरम लाल कौशिक, राजेश त्रिवेदी, नरेन्द्र शर्मा,निश्चल गुप्ता, जसपाल छाबड़ा,परमानंद साहू, पोषण यादव,जनपद अध्यक्ष चित्तरेखा मनीष जांगड़े,जनपद उपाध्यक्ष दीपिका चंद्रशेखर कौशिक
मोहभट्ठा सरपंच गणेश वर्मा,
शिव पाण्डेय, भगवती प्रसाद ,ललित यादव, रामकुमार कौशिक,पंकज वर्मा, रणजीत सिंह,मनीष साहू, अम्बिका तिवारी,अशोक कंवर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Scroll to Top