शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़//सुशासन तिहार के तृतीय चरण में बिलाईगढ़ ब्लॉक के बांसउरकुली और बरमकेला ब्लॉक के लुकापारा ग्राम पंचायत में 7 मई को समाधान शिविर होगा। बरमकेला विकासखंड में 7 मई से 30 मई तक 8 ग्राम पंचायत स्थल में शिविर सम्पन्न होगा जिसमें 96 ग्राम पंचायत को 8 भागों में बांट कर सभी पंचायत के क्लस्टर में शामिल होंगे। लुकापारा शिविर स्थल मण्डी प्रांगण से शुरू होगा। इस क्लस्टर में 10 ग्राम पंचायत लगभग 26 सौ आवदेन का निराकरण कर सुनाया जायेगा । ग्राम पंचायत लुकापारा में निर्धारित तिथि में समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार समाधान शिविर के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कभी भी किसी भी समाधान शिविर में शिरकत कर सकते हैं। इसके लिए सभी विभागों को पूर्ण तैयारी के साथ समाधान शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत लुकापारा में आयोजित होने वाले शिविर में ग्राम पंचायत लुकापारा, नदीगांव, पोरथ, रानीडीह, तोरा, सांकरा, भठली, बोरिदा, कंचनपुर स, सुरसी, लिप्ती ग्रामीण शामिल होंगे।
समाधान शिविर में सभी विभाग के विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो आवेदन के निराकरण सहित शासकीय योजनाओं की जानकारी देंगे। शिविर स्थल में ग्रामीणों के नवीन आवेदन करने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही विभिन्न योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। अजय पटेल सीईओ के द्वारा नागरिकों से समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सुशासन तिहार में सहभागी बनने की अपील की गई है।