सोसायटी संचालक ने किया राशन का हेरफेर, चावल के बदले हितग्राहियों को दिया पैसा

शेयर करें...

शक्कर व नमक नही मिलने पर राशन कार्ड धारियों ने पथरिया एसडीएम से की शिकायत

Join WhatsApp Group Click Here

सरगांव। पथरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवा में शासकीय उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 402006002 के संचालक सरपंच प्रतिनिधि सीताराम साहू के द्वारा नवंबर माह का राशन आवंटन करने नही आया कहते हुए राशन कार्ड धारियों को चावल के बदले पैसा दिया गया। वही शक्कर व नमक भी हितग्राहियों को नहीं दिया गया है। राशन कार्ड धारियों ने बताया कि सोसाइटी संचालक के द्वारा राशन कार्ड में राशन वितरण का एंट्री तो किया गया है परंतु उन्हें राशन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें संचालक के द्वारा चावल के बदले पैसा दिया गया है। जिसकी शिकायत जनपद सदस्य द्वारा पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल से किया गया था। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने फूड इंसपेक्टर को जांच के आदेशित किया।

मंगलवार को फूड इंस्पेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत सांवा शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया गया। जहां राशन कार्ड धारीयों को पूछताछ की गई। इसमें राशन कार्ड धारियों ने बताया कि उन्हें सोसायटी संचालक द्वारा नवंबर माह का राशन आवंटन होने नही आया है कहते हुए राशन वितरण नही किया। इसके बाद चावल के बदले उन्हें पैसा दिया गया है। वही शक्कर व नमक उन्हें नही मिला है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि संचालक के पास उचित मूल्य दुकान में किसी प्रकार का कोई रजिस्टर भी नहीं है यहां कुल 831 राशन कार्ड है जिसमें 17 एपीएल कार्ड हैं भौतिक सत्यापन उपरांत चावल की मात्रा 263 क्विंटल पाया गया 8 क्विंटल नमक व 8 क्विंटल शक्कर की मात्रा पाया गया। स्टॉक रजिस्टर नहीं होने पर कितना चावल नमक या शक्कर कम है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

नवंबर माह में चावल नमक व शक्कर का वितरण नहीं हुआ है। संचालक के द्वारा 15 दिन भीतर हितग्राहियों को राशन देने की बात कही गई जांच में दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी

फूड इंस्पेक्टर
दीपाली सिंह

Scroll to Top