जैतखाम के अपमान पर सामाजिक सजा, शराबी युवक व साथी का मुंडन कर व चप्पल पहनाकर घुमाया गांव में..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के चुरेला गांव में जैतखाम को लात मारने की घटना सामने आने के बाद समाज ने कड़ा रुख अपनाया है। शराब के नशे में एक युवक द्वारा जैतखाम का अपमान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में नाराजगी फैल गई।

Join WhatsApp Group Click Here

बताया गया कि घटना के समय युवक नशे में था और उसके साथ एक मित्र भी मौजूद था, जिसने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। जैतखाम सतनामी समाज की आस्था और परंपरा का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में इस कृत्य को समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही गांव के वरिष्ठजनों और समाज के प्रमुख लोगों ने बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दोषियों को सामाजिक दंड दिया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

निर्णय के बाद आरोपी युवक और उसके मित्र को समाज के सामने प्रस्तुत किया गया। दोनों का मुंडन कराया गया और उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। साथ ही उनसे सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करवाई गई और आगे ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी दी गई।

इस पूरी घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में जैतखाम के अपमान की घटना और बाद में दी गई सामाजिक सजा दोनों दृश्य सामने आए हैं। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Scroll to Top