शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर “संकल्प से सिद्धि” अभियान के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गुरुवार को जिला स्तरीय प्रदर्शनी, प्रेस वार्ता और प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन केसरवानी धर्मशाला में दोपहर 2 बजे शुरू हुआ, जहां बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और “विकसित भारत के अमृतकाल” के संकल्प को जन-जन तक ले जाना रहा। कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश और जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।
मुख्य वक्ता के रूप में गोमती साय (उपाध्यक्ष, सरगुजा विकास प्राधिकरण), निर्मल सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी), ज्योति पटेल (जिला अध्यक्ष), सुभाष जालान (पूर्व जिला अध्यक्ष) और संजय पांडेय (जिला पंचायत अध्यक्ष) ने संबोधित किया। सभी नेताओं ने मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पार्टी की योजनाओं और लक्ष्य की जानकारी दी।

सरिया क्षेत्र की मजबूत उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर सरिया क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी नायक, नगरीय निकाय प्रभारी स्वप्निल स्वर्णकार, सरिया मंडल के पूर्व अध्यक्ष परदेशी प्रधान, पूर्व महामंत्री चूड़ामणि पटेल, वर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, महामंत्री नारायण प्रधान, महेश बारीक, मिडिया प्रभारी व सरपंच गोवर्धन निषाद, मंडी अध्यक्ष बिषिकेशन साहू, अग्नि पटेल और अर्जुन उपसरपंच बोन्दा प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी के माध्यम से मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया, जिसमें लोगों की खासी रुचि रही। साथ ही पत्रकारों से भी संवाद हुआ, जिसमें कार्यक्रम के उद्देश्य और भविष्य की रणनीति साझा की गई।
टैग्स:
#संकल्पसेसिद्धि #भाजपाकार्यक्रम #सारंगढ़बिलाईगढ़ #मोदी11साल #विकसितभारत #BJPChhattisgarh #प्रबुद्धजनसम्मेलन #प्रेसवार्ता #राजनीतिकखबर #स्थानीयराजनीति