घर में घुसकर एसआई और आरक्षक ने मचाया हंगामा, घर में चल रही थी सगाई, महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप..

शेयर करें...

कोटा/ अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए एक घर में घुसकर एसआई और आरक्षक ने जमकर हंगामा मचाया। जिस घर में पुलिस कर्मी गए थे, वहां लड़की की सगाई चल रही थी। आरोप है कि पुलिसवालों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट भी की।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस को देखकर सगाई करने पहुंचे लड़के वालों को रस्म पूरी किए बिना ही लौटना पड़ गया। इधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस अफसर अपने जवानों के बचाव में कूद गए हैं और जांच से पहले ही शिकायतकर्ताओं को झूठा साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

ग्राम बिल्लीबंद निवासी सुरेश लहरे की बेटी की रविवार को सगाई थी। तखतपुर क्षेत्र से वर पक्ष के लोग सगाई के लिए गांव पहुंचे थे। रात करीब 8.30 बजे दोनों पक्ष रस्म अदायगी करने वाले थे। तभी कोटा थाने में तैनात एसआई सिदार दो आरक्षकों के साथ सुरेश लहरे के घर पहुंचे। इस दौरान घर में अवैध शराब रखने और बेचने का आरोप लगाते हुए तलाशी लेने लगे। पुलिसकर्मियों की हरकतों को देखकर उन्होंने विरोध किया, तब एसआई और आरक्षकों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। इधर, पुलिस के इस रवैए से नाराज ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी।

Scroll to Top