शेयर करें...
भिलाई// भिलाई के पॉश इलाके में एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खेल खुलेआम चल रहा था। मसाज का नाम लेकर अंदर सेक्स रैकेट का पूरा जाल बिछा था। पुलिस ने रेड मारकर इसका पर्दाफाश करते हुए 4 ग्राहक समेत स्पा सेंटर की संचालिका प्रिया सिंह को गिरफ्तार किया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
दरअसल, भिलाई सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी को सूचना मिली थी कि जुनवानी चौक के पास स्थित अगम स्पा में मसाज के बहाने सेक्स वर्कर भेजी जा रही हैं। सूचना लगते ही रविवार रात करीब आठ बजे पुलिस टीम ने वहां दबिश दी। जहां स्पा सेंटर के अंदर का नजारा चौंकाने वाला था l जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची, देखा कि वहां लड़कियां मसाज करने के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में भी लिप्त थीं। मौके से चार ग्राहक और स्पा सेंटर की संचालिका को गिरफ्तार कर स्मृति नगर चौकी लाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- स्वतंत्र द्विवेदी (50) स्मृति नगर
- राहुल चौधरी (25) राजीव नगर जामुल
- विकास ग्रैंड्रे (25) जुनवानी चौक
- धरमश्री खोब्रागढ़े (34) अटल विहार कॉलोनी राजनांदगांव
- स्पा सेंटर संचालिका प्रिया सिंह (31) कोहका