शेयर करें...
रायगढ़// जिले की तमनार पुलिस ने महज़ 24 घंटे में ट्रेलर लूटकांड का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चार ट्रेलर वाहन, एक स्विफ्ट डिजायर कार और चार मोबाइल फोन समेत करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।
ऐसे हुई घटना
18 अगस्त की रात हुकराडीपा तमनार में बदमाशों ने ट्रेलर क्रमांक CG 12 BQ 0371 को लूट लिया। आरोपियों ने चालक एम.डी. जुबेर और अन्य ड्राइवरों के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन भी छीन लिए और वाहन लेकर फरार हो गए। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पूर्व मालिक निकला मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया कि वारदात का मुख्य षड्यंत्रकारी वही निकला जिसने पहले ये ट्रेलर वाहन चलाए थे। पूर्व मालिक अमन गोस्वामी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की रणनीति
टीआई कमला पुसाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिले में नाकेबंदी की और ओडिशा तक दबिश दी। जीपीएस लोकेशन और ड्राइवरों की पहचान के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। हमीरपुर (ओडिशा) के खेत से चारों ट्रेलर बरामद किए गए।
आरोपी और संपत्ति जब्त
- अमन गोस्वामी पिता नारद गोस्वामी, 28 वर्ष, निवासी कुसमुण्डा गेवरा बस्ती, कोरबा
- नारद गोस्वामी पिता स्व. शंकर गोस्वामी, 57 वर्ष, निवासी कुसमुण्डा गेवरा बस्ती, कोरबा
- जितेन्द्र गिरी पिता आनंद गिरी, 38 वर्ष, निवासी बाजीपाली, जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा)
- मनीष प्रकाश केंवट पिता ओमप्रकाश केंवट, 28 वर्ष, निवासी शिलादेही, जिला जांजगीर-चांपा
- लेखराम केंवट पिता छेदीलाल केंवट, 24 वर्ष, निवासी केशला, जिला जांजगीर-चांपा
- रामरतन पटेल पिता मोनोलाल पटेल, 27 वर्ष, निवासी मोहाडीह, जिला जांजगीर-चांपा
- कुंजराम पटेल पिता मकरम पटेल, 30 वर्ष, निवासी शिलादेही, जिला जांजगीर-चांपा
- दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
- चार ट्रेलर वाहन – 1.5 करोड़ रुपये
- चार मोबाइल फोन – 24 हजार रुपये
- स्विफ्ट डिजायर कार (CG 12 AP 1298) – 6 लाख रुपये
कुल मूल्य: 1,56,24,000 रुपये
इस सफलता में तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम, एएसआई नरसिंह नाथ यादव, सुरूति सिदार, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, बनारसी लाल सिदार और पुलिस टीम के अन्य जवानों की अहम भूमिका रही।
टैग्स: #Raigarh #Tamnar #TrailerLoot #PoliceAction #CrimeNews #Chhattisgarh