शेयर करें...
रायगढ़// चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के बड़े अतरमुडा मांझापारा स्थित निर्माणाधीन कल्याण अस्पताल में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। कई दिनों से कॉपर पाइप, वायर और उपकरण गायब हो रहे थे। मामले की शिकायत अस्पताल निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे डॉ. बेदप्रकाश पटेल ने की थी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से ऑक्सीजन पाइपलाइन को काटकर चोरी की जा रही है।
20 नवंबर की रात करीब 12.30 बजे कंप्यूटर ऑपरेटर ईश्वर प्रसाद निराला और ड्राइवर भुनेश्वर गबेल मौके पर पहुंचे तो दो युवक चोरी करते पकड़ाए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नंदू दास महंत और अंशुल पंजवानी बताया। सूचना पर डायल 112 ने उन्हें मौके से ही हिरासत में ले लिया।
जांच में पता चला कि नंदू दास महंत अपने साथियों विशाल गुप्ता और चंदन राय के साथ मिलकर कई दिनों से अस्पताल में लगी ऑक्सीजन पाइपलाइन, कॉपर वायर और अन्य उपकरण काटकर चोरी कर रहा था। चोरी की सामग्री दो अलग-अलग फेरीवालों के जरिए बेची जाती थी और रकम आपस में बांट ली जाती थी।
पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया। इसमें 6 बंडल कॉपर पाइप, ऑक्सीजन मेन फोल्ड, ऑक्सीजन आउटलेट, वैक्यूम आउटलेट, ग्लाइडर मशीन, ड्रिल मशीन, 2 बंडल कॉपर वायर, 2 सीलिंग फैन और अन्य सामग्री शामिल है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 2 लाख 22 हजार रुपए बताई गई है।
बीती रात फरार आरोपी चंदन राय को भी पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों के मेमोरेंडम पर चोरी में इस्तेमाल स्कूटी CG 13 AU 1765, प्लास, ऑक्सीजन की-बोर्ड, काटे हुए तांबे के पाइप और करीब 4 किलो कॉपर के टुकड़े बरामद हुए। चोरी को संगठित तरीके से अंजाम देने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 112(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- नंदू दास महंत, उम्र 23 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर
- अंशुल पंजवानी, उम्र 18 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर
- चंदन राय, उम्र 23 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर
पूरी कार्रवाई में प्रभारी थाना चक्रधरनगर उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, संतोष कुर्रे और डायल 112 की टीम की अहम भूमिका रही।


