मुंगेली में सनसनीखेज मर्डर: दोस्तों ने की युवक की बेरहमी से हत्या, नदी में फेंका शव..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले में रथयात्रा के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोरमी थाना क्षेत्र में 22 साल के युवक दशरथ वर्मा की उसके ही चार दोस्तों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसका शव हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंक दिया गया। युवक के सीने पर 15 से ज्यादा वार के निशान मिले हैं, जो इस कत्ल की क्रूरता बयां करते हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

27 जून की शाम से लापता था युवक

डबरीपारा वार्ड नंबर 2 का रहने वाला दशरथ 27 जून की शाम दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था। रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन छोटे भाई संजय वर्मा ने लोरमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नदी में बंधे हालत में मिला शव

28 जून को पुलिस को मनियारी नदी के कंकालिन मंदिर घाट के पास एक युवक की लाश होने की सूचना मिली। SDRF की मदद से शव को पानी से निकाला गया। मृतक की पहचान दशरथ के रूप में हुई। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और सीने पर 12 से 15 धारदार हथियारों के वार के गहरे निशान थे।

ऐसे हुआ खुलासा

इसी दिन पुलिस ने एक अलग मारपीट मामले में चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान एक युवक ने खुलासा किया कि दशरथ से उसकी पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते चारों ने मिलकर दशरथ की हत्या की योजना बनाई और उसे कंकालिन घाट ले जाकर पहले पीटा और फिर चाकुओं से गोद डाला।

हत्या में शामिल चारों आरोपी हिरासत में

लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव के मुताबिक, चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है। इनमें से एक युवक पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।


टैग्स:
#मुंगेलीहत्या #दशरथवर्मा #लोरमीथाना #छत्तीसगढ़क्राइम #YouthMurder #RathYatraDayCrime #ManiyariRiver #LocalNewsChhattisgarh

Scroll to Top