सनसनी खेज वारदात : जमीन विवाद के चलते हत्या, पटवारी कार्यालय के पास सगे भतीजों ने चाचा को सुलाया मौत की नींद..

शेयर करें...

जांजगीर चांपा/ तनौद गांव में जमीन विवाद के कारण पटवारी कार्यालय के सामने भतीजों ने मिल कर अपने ही चाचा का मर्डर कर दिया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद आरोपी भागने के फिराक में थे. तभी शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस मामले मे पुलिस ने बताया कि ”तनौद गांव कि जमीन का सीमांकन कराने बिलासपुर जिला के सोनलोहर्षि गांव से 67 वर्षीय खोलबहरा साहू आया था. पटवारी कार्यालय के सामने बैठा था. पामगढ़ रेवेन्यू इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ऑफिस मे सीमांकन की तैयारी कर रहे थे. तभी अनावेदक संतोष साहू अपने भाई के साथ कार्यालय पंहुचा और सीमांकन का विरोध करने लगा.

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस के मुताबिक ”सीमांकन को लेकर उपजे विवाद को रोकने के लिए पटवारी ने अनावेदक को आवेदन देने कहा.संतोष साहू और उत्तम साहू अपने चाचा खोलबहरा साहू के साथ हाथापाई करने लगे. जिसे पटवारी और आरआई ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान चाचा और भतीजों को कार्यालय परिसर से बाहर कर दिया गया.लेकिन जैसे ही दोनों भाई अपने चाचा के साथ बाहर आए स्थिति और भी बिगड़ गई. दोनों भाईयों ने मिलकर खोलबहरा के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई.

Scroll to Top