अंतर्राज्जीय धान चेक पोस्ट में नदारद सचिव हुआ सस्पेंड, कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ बर्मन ने जारी किया सस्पेंड आर्डर..

शेयर करें...

सारंगढ -बिलाईगढ़// अवैध धान परिवहन पर रोकथाम के लिए अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट अमलीपाली विकासखण्ड बरमकेला में गिरजानंद पटेल ग्राम पंचायत सचिव की डयूटी लगाया गया था, जिसमें लापरवाही कर्मचारी को भारी पड़ गया। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर सीईओ बर्मन ने सस्पेंड आर्डर जारी किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

तहसीलदार और नायब तहसीलदार बरमकेला एवं मंडी उपनिरीक्षक बरमकेला के द्वारा संयुक्त रूप से गत 21 दिसम्बर को रात्रि 11 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गिरजानंद पटेल ग्राम पंचायत सचिव अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये। 22 दिसंबर को तहसीलदार बरमकेला के द्वारा गिरजानंद पटेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसका जवाब गिरजानंद पटेल के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।

गिरजानंद पटेल ग्राम पंचायत सचिव को जिला पंचायत कार्यालय द्वारा 8 जनवरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया, जिसमें 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। गिरजानंद पटेल ने 12 जनवरी को कारण बताओं सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत किया है, जो समाधानकारक नहीं पाया गया और उनके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन उचित ढंग से नहीं किया गया, अपने कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किया गया जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के विपरीत है। इस कारण जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने गिरजानंद पटेल सचिव ग्राम पंचायत खोरिगांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में गिरजानंद पटेल का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बरमकेला रहेगा और निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जौवन निर्वाह भत्ते दी जाएगी।

Scroll to Top