ओपेरा में अश्लील डांस मामले में एसडीएम सस्पेंड, अपर कलेक्टर की जांच रिपोर्ट के बाद सस्पेंशन आर्डर जारी..

शेयर करें...

रायपुर// ओपेरा में अश्लील डांस मामले में SDM की छु्टटी हो गयी है। मैनपुर के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) तुलसीदास मरकाम को रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर एसडीएम से जुड़े कई आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें वे अश्लील डांस देखने, बार बालाओं के साथ झूमते, पैसे उड़ाते और अशोभनीय हरकतें करते नजर आ रहे थे। जिसके बाद पूरे मामले में जांच के आदेश दिये गये थे। अपर कलेक्टर की जांच रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर ने सस्पेंशन आर्डर जारी किया है। हालांकि इससे पहले उन्हें गरियाबंद कलेक्टरेट में अटैच कर दिया गया था।

Join WhatsApp Group Click Here

पूरा मामला मैनपुर विकासखंड के रुमाल गांव का है, जहां ओपेरा और मनोरंजन कार्यक्रम के नाम पर एक आयोजन रखा गया था। आयोजकों ने इसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बताकर अनुमति प्राप्त की थी, लेकिन कार्यक्रम शुरू होते ही यह अश्लील नृत्य और फूहड़ मनोरंजन में बदल गया। हैरानी की बात यह रही कि इस आयोजन की अनुमति स्वयं मैनपुर के एसडीएम तुलसीदास मरकाम द्वारा दी गई थी, जिन पर क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और सामाजिक मर्यादा बनाए रखने की जिम्मेदारी थी।

निलंबन आदेश के मुताबिक कार्यक्रम से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बार बालाओं द्वारा वीडियो और पोस्ट के माध्यम से दर्शकों को आमंत्रित किया गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आयोजन की प्रकृति पहले से संदिग्ध थी। इसके बावजूद न केवल कार्यक्रम की अनुमति दी गई, बल्कि आयोजन के दौरान प्रशासनिक स्तर पर कोई प्रभावी निगरानी भी नजर नहीं आई।

कार्यक्रम के दौरान सामने आए वीडियो में देखा गया कि किस तरह दर्शकों द्वारा खुलेआम पैसे उड़ाए जा रहे थे। कुछ वीडियो में पुलिसकर्मी भी अश्लील हरकतें करते नजर आए, जिससे पुलिस विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे गंभीर बात यह रही कि जिस अधिकारी को ऐसे आयोजनों पर रोक लगानी थी, वही अधिकारी स्वयं कार्यक्रम का आनंद लेते और बार बालाओं के साथ झूमते हुए दिखाई दिए।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर चौतरफा दबाव बढ़ा। पहले चरण में एसडीएम तुलसीदास मरकाम को कलेक्ट्रेट अटैच किया गया था, लेकिन जन आक्रोश और मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे अपर्याप्त माना गया। इसके बाद अब रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने पूरे मामले की समीक्षा कर निलंबन की कार्रवाई की।

Scroll to Top