शेयर करें...
अंबिकापुर// शहर के रिंग रोड नमना कला में बुधवार दोपहर हुई एक घटना ने एक बार फिर से व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़क किनारे खड़ी कार और बेसहारा मवेशी के बीच से निकलते समय बाइक सवार युवक गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन सबसे शर्मनाक दृश्य इसके बाद सामने आया। शहर के बीचों-बीच घायल युवक आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, पर न तो 112 डॉयल वाहन पहुंचा, न ही एंबुलेंस। अंततः मजबूर होकर लोगों ने एक ई-रिक्शा में लादकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सवाल उठता है कि अगर समय पर मदद मिलती, तो क्या यह जान बच सकती थी? वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युवक स्कूटी चलाते समय अचानक से गिर गया और उसकी मौत हो गई। ऐसे में हृदयाघात के कारण मोटरसाइकिल से युवक के गिरने की भी आंशका जतायी जा रही है। हालांकि अभी तक शव का पोर्टमार्टम नहीं हुआ है, जिस कारण हार्टअटैक से मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मृतक बतौली क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर निवासी सीरिल तिर्की (30) था, जो अंबिकापुर के नवापारा स्थित बिशप हाउस में बतौर माली का काम करता था। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे किसी का फोन आने पर वह भोजन छोड़कर मोटरसाइकिल से रिंग रोड की ओर जा रहा था। रिंग रोड नमना कला में सड़क किनारे खड़ी कार के पास पहुंचते ही शायद वह मोटरसाइकिल को मोड़ रहा था, उसी दौरान एक मवेशी से टकरा गया और सड़क पर जोर से गिर पड़ा।
गिरते ही वह बेहोश हो गया। उसके सिर पर भी संभवतः चोट आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और 112 को फोन किया, पर बार-बार कॉल करने के बावजूद भी वाहन मौके पर नहीं पहुंचा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक-दो पुलिस कर्मी आए थे लेकिन उनकी ओर से कुछ मदद नहीं मिल सकी।
ई-रिक्शा में लादकर ले गए अस्पताल
आधे घंटे तक सड़क पर पड़े घायल की हालत बिगड़ती रही, लोग एंबुलेंस अथवा 112 वाहन का इंतजार करते रहे, लेकिन मदद न मिलने पर अंततः सड़क से गुजर रहे एक ई-रिक्शा को रूकवाया। लोगों ने उसे उठाकर ई रिक्शा से अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दृश्य देख मौजूद लोगों में नाराजगी देखी गई।शहर के बीचों-बीच किसी की जान बचाने के लिए आधे घंटे भी सिस्टम सक्रिय नहीं हो सका।
बेतरतीब पार्किंग और मवेशी बनी जानलेवा
जहां हादसा हुआ, उसके आसपास बैंक, स्वास्थ्य संस्थान और दुकानों की भरमार है, लेकिन पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से कारें खड़ी रहती हैं। रिंग रोड होने के कारण सड़क पर यातायात का भारी दबाब रहता है। भारी वाहनों को भी सड़क पर ही खड़ा कर छोड़ दिया जाता है। इसी बीच बेसहारा मवेशी भी घूमते रहते हैं।
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट है कि बाइक सवार ने कार के पास पहुंचते ही गति धीमी की, लेकिन मवेशी से हल्की टक्कर लगने पर वह गिर पड़ा। शहर में इससे पहले भी कई हादसे इस अव्यवस्था के कारण हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।