शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख दिखाया है। महिला थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने स्कूल छात्रा के अपहरण और छेड़छाड़ के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक शाकिब खान (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और ईको कार भी जब्त की गई है।
दो साल से कर रहा था परेशान
पीड़ित छात्रा ने महिला थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपी उसे पिछले दो साल से जबरन बातचीत, पीछा और छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। वर्ष 2023 में भी उसके साथ गलत हरकत की गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में थी। डर के कारण परिजनों ने उसे स्कूल छोड़ना शुरू किया था।
26 जनवरी को दिया वारदात को अंजाम
छात्रा ने बताया कि 26 जनवरी को तबीयत खराब होने के बावजूद वह स्कूल गई थी। गणतंत्र दिवस रैली के दौरान अस्वस्थ होने पर उसने मैडम से अनुमति लेकर सुबह करीब 9 बजे घर के लिए निकलने का फैसला किया। इसी दौरान आरोपी सफेद ईको कार से पहुंचा, चाकू दिखाकर धमकाया और जबरन कार में बैठाकर पहाड़ मंदिर मार्ग की ओर ले गया। वहां गलत नियत से छेड़छाड़ की और दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के पास गली में छोड़कर फरार हो गया। जाते-जाते उसने घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाना में अपराध क्रमांक 05/2026 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रायगढ़ के निर्देश पर महिला थाना और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के मेमोरेंडम पर चाकू और ईको कार (CG 13 BB 1840) जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 74, 75(2), 78, 351(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नव पदस्थ एसएसपी का सख्त संदेश
नव पदस्थ एसएसपी रायगढ़ शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। छेड़छाड़, छींटाकशी या किसी भी तरह की आपराधिक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी बिना डर तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।


