ठिठुरन बढ़ी तो स्कूल बंद : रायगढ़ और जशपुर में भी स्कूल 3 दिन बंद, कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा..

शेयर करें...

रायगढ़ – जशपुर/ छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए रायगढ़ और जशपुर जिले के स्कूलों में भी 3 दिनों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। अब रविवार 8 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे और 9 जनवरी सोमवार से सभी विद्यालय खुलेंगे। रायगढ़ में DEO ने बुधवार रात को आदेश जारी किया।

Join WhatsApp Group Click Here

जशपुर में भी जिला प्रशासन ने रविवार तक की छुट्टी स्कूलों में कर दी है। वहीं अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीख भी अलग से घोषित होगी। कोरबा जिले में भी प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है। वैसे तो शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शीतकालीन अवकाश 22 से 29 दिसंबर तक सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में घोषित किया गया था। लेकिन उस दौरान इतनी ठंड नहीं पड़ रही थी। अब जनवरी माह शुरू होने के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है, जिसके कारण स्कूलों में फिर से छुट्टी घोषित करनी पड़ी है।

कोरबा कलेक्टर ने भी स्कूलों में छुट्टी का आदेश किया जारी

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बुधवार को वतर्मान मौसम व शीतलहर की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी गवर्नमेंट, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त प्रायमरी, मिडिल, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में 5 से 7 जनवरी तक अवकाश देने की घोषणा कर दिए हैं। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि मौसम का छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग की मानें, तो कोरबा जिले का तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे आ गया है। अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री के करीब पहुंच गया है, तो न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है।

बिलासपुर में 8वीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा टली

बिलासपुर जिले में बढ़ते हुए ठंड और शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए शासकीय व अशासकीय नर्सरी, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित की गई है। इसके कारण इसी समय पर होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है।​​​​​​​ कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में संचालित सभी शासकीय व अशासकीय कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की। यह अवकाश का आदेश केवल छात्र- छात्राओं के लिए है। शिक्षक व अन्य कर्मचारी निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रहकर दायित्व निर्वहन करेंगे। वहीं हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की कक्षाएं भी पूर्ववत संचालित रहेंगी।

बिलासपुर में 5 जनवरी से सरकारी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होनी थी। इसके लिए सुबह 10.30 बजे से प्राथमिक और दोपहर 1.30 बजे से माध्यमिक शालाओं की परीक्षा ली जानी थी, जो टल गई है। जिले में अधिकतम तापमान 24 घंटे में 10 डिग्री की रिकॉर्ड गिरावट के कारण बुधवार सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया। शाम को कलेक्टर के निर्देश पर नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की तीन दिन की छुट्टी घोषित हाेने पर पैरेंट्स ने राहत महसूस की। 8 जनवरी को संडे होने के कारण अब बच्चे सीधे 9 जनवरी को स्कूल जाएंगे।

बलरामपुर और अंबिकापुर में भी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी

सरगुजा और बलरामपुर जिले में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में 3 दिनों की छुट्टी घोषित की है। 7 जनवरी तक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे।कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया। 8 जनवरी को रविवार है, इसलिए अब 9 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। ठंड के कारण बच्चों की तबियत नहीं बिगड़े, इसलिए सरगुजा जिला प्रशासन ने विंटर वेकेशन को बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं घने कोहरे के कारण स्कूल बसों को भी आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे हादसों की आशंका भी लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनी है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी स्कूल बंद

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र इन 3 दिनों तक बंद रहेंगे। अवकाश अवधि में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं उपस्थित रहेंगी। लाभार्थियों को टेक होम राशन (गर्म भोजन, रेडी टू ईट ) का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जाएगा।

आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं माध्यमिक विद्यालयों में 7 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है।

Scroll to Top