एसबीआई सारंगढ़ ने कलेक्टर के हाथों टॉपर बालिकाओं को दिलाई सायकल, सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत बालिकाओं के पढ़ाई में की मदद..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के हाथों भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ़ की ओर से सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत जिले के शासकीय स्कूलों में अध्यनरत मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। अब उन्हें घर से स्कूल आने जाने में सायकल की सुविधा मिली है।

Join WhatsApp Group Click Here

सायकल पाकर बालिकाएं खुश हुई और कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक साथ सायकल चलाई। बालिकाएं पिछले वर्ष टॉपर रही जिन्हे यह सायकल प्रदान किया गया उनमें भूमिका महिलाने, रितिका यादव, नव्या रात्रे, सोफरा मनहर, ऋषिका, दीपा सिदार, हिमांशी निषाद, वर्षा चौहान, नीलम और छाया मानिकपुरी शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, एसबीआई रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय से चीफ मैनेजर दीपक कुमार, रवि कुमार, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लीड बैंक मैनेजर संपत कुमार, सारंगढ़ एसबीआई मुख्य ब्रांच के चीफ मैनेजर लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, बीईओ रेशम लाल कोसले, बीईओ मुकेश कुर्रे, सत्येंद्र बसंत सहित स्कूली बालिकायें और उनके पालक उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी पालक और बच्चों को जलपान दिया गया। साथ ही चीफ मैनेजर दीपक कुमार, रवि कुमार के द्वारा निरंतर आगे बढ़ने और खूब मेहनत कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया और साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान लोगों को ओटोपी शेयर नहीं करने की समझाइश दी गई।

Scroll to Top