शेयर करें...
सारंगढ़–बिलाईगढ़// मनरेगा बचाओ संग्राम पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बरमकेला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में बहलीडीह से पिक्रीपाली तक पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। इस दौरान जगह जगह कांग्रेसी नेताओं का स्वागत कर इस अभियान को तेज किया गया।

पदयात्रा के दौरान नेताओं ने कहा कि मनरेगा में किए जा रहे अनावश्यक बदलावों से गरीब और मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने और केंद्र व राज्य के बीच राशि के बंटवारे को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए गए। नेताओं ने आरोप लगाया कि इन फैसलों से ग्रामीणों का रोजगार छिन रहा है।

नेताओं ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस मनरेगा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पदयात्रा कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, विधायक उत्तरी जांगड़े, विधायक रामकुमार यादव, विधायक कविता प्राण लहरे, रायगढ़ जिला अध्यक्ष सखा यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ़ ताराचंद देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला किशोर पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष सरिया उग्रसेन साहू, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, पूर्व विधायक पद्मा मनहर, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, पूर्व प्रदेश कृषक परिषद सदस्य शरद यादव, पूर्व सभापति जिला पंचायत अनिका भारद्वाज, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल, वरिष्ठ नेता महेश देहरी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम बाजपाई, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंकित पटेल, एनएसयूआई बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश पटेल, एनएसयूआई सरिया ब्लॉक अध्यक्ष निखिल डनसेना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।



You must be logged in to post a comment.