शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// बरमकेला ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला नदीगांव में एक खास अवसर देखने को मिला। गुरुवार को ग्राम पंचायत नदीगांव के सरपंच गौरीशंकर विश्वाल ने अपने जन्मदिन पर बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें खुशियों से सराबोर कर दिया। सरपंच ने बच्चों के साथ केक काटा और सभी को खीर-पूड़ी, सेव और केला का स्वादिष्ट भोजन परोसा।

प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा द्वारा बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने की पहल की गई है। इस योजना के तहत शाला में समय-समय पर न्योता भोज का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में सरपंच द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को न्योता भेज करवाया गया।
कार्यक्रम में स्कूल और आंगनबाड़ी के सभी बच्चे उपस्थित रहे। इसके साथ ही उपसरपंच दृष्टिदेव प्रधान, सचिव तोषराम पटेल, प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील प्रधान, ग्राम पंचायत नदीगांव सीएचओ दिव्या पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नेहलता पांडेय, पूर्व प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय निषाद, गजानन विश्वाल, विकास विश्वाल और अनेक ग्रामीणजन शामिल हुए। सभी ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और इस अनोखी पहल की सराहना की।
इस अवसर पर प्रधानपाठक गांड़ाराम ओगरे और शिक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता ने सरपंच के इस प्रेरणादायक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आपसी अपनापन बढ़ता है और उन्हें यह अनुभव होता है कि समाज भी उनकी खुशियों में सहभागी है।
बता दें कि न्योता भोज भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। पारंपरिक रूप से यह आयोजन मेल-जोल और अपनापन बढ़ाने का माध्यम माना जाता है। नदीगांव स्कूल में हुआ यह कार्यक्रम न केवल बच्चों को स्वादिष्ट भोजन देने का जरिया बना बल्कि उन्हें सांस्कृतिक परंपरा से भी जोड़ गया। ग्रामीणों ने भी कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक होते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
You must be logged in to post a comment.