राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरिया पुलिस ने किया “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, ली राष्ट्रीय एकता की शपथ..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना सरिया द्वारा शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बरपाली मोड़ से हुआ, जो अटल चौक होते हुए थाना परिसर में संपन्न हुआ। इस मौके पर सरिया के जनप्रतिनिधि, नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और थाना स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और डीएसपी अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अदम्य साहस और दूरदर्शिता से देश की 562 रियासतों का एकीकरण किया, वह भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और वृक्षारोपण भी किया गया।

अंत में दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूरा आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।

Scroll to Top